राजस्थान के चूरू जिले के जिला मुख्यालय पर बुनियादी कंप्यूटर शिक्षा उपलब्ध के कराने के लिए नेट कॉम कंप्यूटर सेंटर की दिसम्बर, २००२ में स्थापना की गई। इसके लिए नेशनल हाईवे नंबर ६५ पर स्थित सेंटर का रजिस्ट्रेसन कराया गया व राजस्थान सरकार के उद्योग विभाग में भी संस्था का रजिस्ट्रेसन करवाया गया। संस्था का इंटर प्रीन्योर्स मेमोरेंडम नम्बर १७१००६७५२ है जो चूरू जिले के उद्योग विभाग द्वारा जारी किए गए है।
यहाँ पूरे वर्ष कंप्यूटर शिक्षा एवं कंप्यूटर सम्बंधित विभिन्न सेवाएं प्रदान की जाती हैं।

page counter
page counter