Friday, November 7, 2008

परिचय एवं रजिस्ट्रेसन

राजस्थान के चूरू जिले के जिला मुख्यालय पर बुनियादी कंप्यूटर शिक्षा उपलब्ध के कराने के लिए नेट कॉम कंप्यूटर सेंटर की दिसम्बर, २००२ में स्थापना की गई। इसके लिए नेशनल हाईवे नंबर ६५ पर स्थित सेंटर का रजिस्ट्रेसन कराया गया व राजस्थान सरकार के उद्योग विभाग में भी संस्था का रजिस्ट्रेसन करवाया गया। संस्था का इंटर प्रीन्योर्स मेमोरेंडम नम्बर १७१००६७५२ है जो चूरू जिले के उद्योग विभाग द्वारा जारी किए गए है।
यहाँ पूरे वर्ष कंप्यूटर शिक्षा एवं कंप्यूटर सम्बंधित विभिन्न सेवाएं प्रदान की जाती हैं।


Web Counters


page counter

Thursday, November 6, 2008

विवरण

हमारे कंप्यूटर सेंटर में निम्नलिखित कोर्सेस करवाए जाते हैं :-
बेसिक
२ प्रोग्रामिंग
३ फोटो एडिटिंग
४ इन्टरनेट
५ विभिन्न विधालय कक्षाओं के पाठ्यक्रम
६ टाइपिंग आदि।

इसके अतिरिक्त हमारे यहाँ टाइपिंग सम्बन्धी जॉब कार्य , रिजेल्ट एवं ई - मेल , कंप्युटर गेम, वेब ब्लॉग बनाने की कार्य भी किया जाता है। हमारे यहाँ सात (७) कंप्युटर, लेजर एवं इंकजेट प्रिंटर, स्केनर , आदि उपलब्ध हैं। कार्य करने हेतु एक कंप्यूटर ओपरेटर एवं विधार्थियों को पढाने के लिए एक कंप्यूटर शिक्षक की भी व्यवस्था की गई है। कंप्यूटर सेंटर की व्यवस्था एवं देखभाल कराने का दायित्व राजेश चौधरी करते हैं। इनसे सम्पर्क करने के लिए मोबाइल नंबर ९९२८०००२३८ हैं।
नेट कॉम कंप्यूटर एजूकेशन,
बिसाऊ रोड, चूरू, (राजस्थान) ३३१००१
फ़ोन नम्बर :- ०१५६२ - २५२३९८