Friday, November 7, 2008

परिचय एवं रजिस्ट्रेसन

राजस्थान के चूरू जिले के जिला मुख्यालय पर बुनियादी कंप्यूटर शिक्षा उपलब्ध के कराने के लिए नेट कॉम कंप्यूटर सेंटर की दिसम्बर, २००२ में स्थापना की गई। इसके लिए नेशनल हाईवे नंबर ६५ पर स्थित सेंटर का रजिस्ट्रेसन कराया गया व राजस्थान सरकार के उद्योग विभाग में भी संस्था का रजिस्ट्रेसन करवाया गया। संस्था का इंटर प्रीन्योर्स मेमोरेंडम नम्बर १७१००६७५२ है जो चूरू जिले के उद्योग विभाग द्वारा जारी किए गए है।
यहाँ पूरे वर्ष कंप्यूटर शिक्षा एवं कंप्यूटर सम्बंधित विभिन्न सेवाएं प्रदान की जाती हैं।


Web Counters


page counter

2 comments:

VISHWANATH SAINI said...

शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय पहल है जी.

चूरू समाचार said...

SHUBH KAMNAYEN...